राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला: जो डरता है, वही धमकाता है
कांग्रेस (Congress) ने आज देश भर में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में प्रदर्शन (Congress Protest) करने का ऐलान किया है.
इसे लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि आज देश में तानाशाही है. जो हम देख रहे हैं, वह लोकतंत्र की हत्या है.
संसद में हमें डिबेट की इजाजत नहीं दी जाती, हमें गिरफ्तार कर लिया जाता है.
साथ ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ईडी (ED) का देश में आतंक है. मीडिया पर भी भारी दबाव है.
देश में लोकतंत्र खत्म हो रहा है. जनता को आगे आना होगा. जो कोई भी तानाशाही विचार के खिलाफ खड़ा होता है, उस पर शातिर हमला किया जाता है.
उन्हें गिरफ्तार किया जाता है, जेल में डाल दिया जाता है और पीटा जाता है.
राहुल गांधी ने कहा सरकार विपक्ष के सवालों के बावजूद दबाव में नहीं दिख रही इसके पीछे का कारण देश के मीडिया समेत हर इंस्टीट्यूशन पर सरकार का कब्जा है.
हर संस्था में आरएसएस का एक व्यक्ति बैठा है. हमारी सरकार इंस्टीट्यूशन को कंट्रोल नहीं करते थे. हम संस्थाओं को स्वतंत्र रखते थे.
कोई दूसरी राजनीतिक पार्टी के बारे में बात करे तो उसके पीछे ईडी समेत केंद्रीय एजेंसियां लगा दी जाती है. हम इसके खिलाफ लड़ रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है, लेकिन सरकार कहती है कि ऐसा नहीं है.
कोविड दौरान मौतों को लेकर भी सरकार मुकर गई. जितना मैं सच्चाई बोलूंगा उतना मेरे ऊपर हमला होगा.
मैं अपना काम करूंगा, लोकतंत्र के लिए काम करूंगा. महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठाऊंगा.
जो डरता है वो धमकाता है. वो किससे डरते हैं, जो आज हिन्दुस्तान की हालत है, उससे डरते हैं.
जो वादे उन्होंने किए थे, वो पूरे नहीं किए उससे डरते हैं. वे झूठ बोलते हैं. बेरोजगारी नहीं है, महंगाई नहीं है, चीन को लेकर भी झूठ बोला.
ये जितना मेरे ऊपर आक्रमण करते हैं, मुझे अच्छा लगता है. मैं उससे सीखता हूं. लड़ाई क्यों हो रही है, वह मुझे समझ आती है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News